Gadar 2 का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है जो धांसू है। तारा सिंह उसी जोश से भरे अवतार में दिख रहे हैं।
Gadar 2 Teaser Out: 'गदर 2' का एक और टीजर सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही छा गया है। ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का वो जोश और जुनून, आंखें और मजबूत डोले फिर स्क्रीन पर दिखेंगे।

कहानी 1971 तक पहुंचती है जिसमें तारा के हौसलों की दास्तान है। पिछली फिल्म में 1947 के बंटवारे को दिखाया गया था। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, पालमपुर में भी हुई है। गदर 2 की सबसे पहले शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में हुई थी।
क्या है जोशीले टीजर में? यहाँ देखे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें रिपब्लिक भारत न्यूज़ पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट republic bharat न्यूज़ पर पढ़ें मनोरंजन न्यूज़ और बॉलीवुड जगत से जुडी ताज़ा खबरे. फॉलो करे Entertainment News in Hindi
0 टिप्पणियाँ