देश में UCC पर चल रहे विवाद के बीच पार्लियामेंट्री कमेटी की अहम बैठक




समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर इन दिनों देश में हर तरफ चर्चा हो रही है। इसे लेकर आज पार्लियामेंट्री कमेटी की अहम बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में UCC पर ड्राफ्ट तैयार कर रहे लॉ कमीशन को भी बुलाया गया है। बैठक की अध्यक्षता BJP नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी करेंगे।

बैठक को  लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 31 सांसद और पार्लियामेंट्री कमेटी के सभी मेंबर्स शामिल होंगे। सभी से UCC पर राय मांगी जाएगी और फिर उस पर विचार होगा। संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख सुशील मोदी बैठक की अध्यक्षा करेंगे। उन्होंने कहा है कि समिति की बैठक गैर-राजनीतिक है क्योंकि इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हैं।'


यहाँ पर जाने  - आज की देश-विदेश की ताज़ा सुर्खियां, ब्रेकिंग और लेटेस्ट Hindi News


आसान भाषा में समझें UCC को लेकर विवाद क्यों?

  • बीते दिनों में पीएम मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए UCC को लेकर वकालत की थी
  • पीएम मोदी ने कहा था कि समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है।
  • पीएम मोदी के बयान यह साफ हो गया कि जल्द ही UCC को देश में लागू किया जा सकता है। ऐसे में इस पर चर्चा छिड़ गई 
  • कांग्रेस इसे BJP का चुनावी एजेंड़ा बता रही है और इस बिल के खिलाफ खड़ी है।
  • लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अहम माना जा रहा है बिल
  • अब संसद के मॉनसून सत्र में UCC बिल के पेश होने की संभावना

मॉनसून सत्र में पेश हो सकता Uniform Civil Code बिल

शनिवार को संसद के मॉनसून सत्र की तारीख की घोषणा कर दी गई है। मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस सत्र में UCC बिल को संसद के पटल पर पेश किया जाएगा। इस पहले बिल को लेकर देश में बहस छिड़ गई है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस इस बिल के खिलाफ कड़ी है वहीं, कई विपक्ष दल इस फैसले पर पीएम मोदी के साथ खड़ें है।

हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबर, ब्रेकिंग Politics News in Hindi,लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी जाने - Republic Bharat Hindi पर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ